05 दिसंबर 2025 के Current Affairs | Daily Current Affairs | 05 December 2025 Current Affairs | 05 दिसंबर 2025 की बड़ी खबरे- Trending News 5 December 2025
WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now
05 दिसंबर 2025 के Current Affairs | Daily Current Affairs | 05 December 2025 Current Affairs | 05 दिसंबर 2025 की बड़ी खबरे
![]() |
05 December 2025 Current Affairs |
One Line 05 December 2025 Current Affairs:-
1. पुतिन भारत पहुंचे – मोदी से होगी बड़ी बातचीत, 25+ समझौतों पर मुहर
- रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन भारत पहुंचे।
- उनके साथ 7 बड़े मंत्री भी आए।
- PM मोदी के साथ महत्वपूर्ण द्विपक्षीय वार्ता होगी।
- 25 से अधिक समझौतों पर हस्ताक्षर होने की संभावना।
________________________________________
2. एयरपोर्ट पर PM मोदी ने किया पुतिन का स्वागत
- मोदी ने एयरपोर्ट पर पुतिन को रिसीव किया।
- दोनों नेताओं ने एक-दूसरे को गले लगाया।
- रेड-कार्पेट सम्मान दिया गया।
- दोनों एक ही गाड़ी में रवाना हुए।
________________________________________
3. पुतिन ने अपनी स्पेशल कार छोड़ी, मोदी की कार में बैठे
- पुतिन अपनी Z+ सिक्योरिटी वाली “चलता-फिरता किला” कार छोड़कर मोदी की कार में बैठे।
- बताया जाता है कि उनकी कार से बैठे-बैठे न्यूक्लियर अटैक तक नियंत्रित किया जा सकता है।
________________________________________
4. पुतिन बोले – “भारत भाग्यशाली, उसके पास मोदी हैं”
- पुतिन ने प्रधानमंत्री मोदी की खुलकर तारीफ की।
- कहा – “मोदी किसी दबाव में नहीं आते।”
- भारत की तरक्की से कई देशों में जलन है।
________________________________________
5. तेल पर पुतिन का सवाल – “अमेरिका हमसे फ्यूल खरीदता है, तो भारत क्यों नहीं?”
- रूस के राष्ट्रपति ने कहा कि जब अमेरिका खरीद सकता है तो भारत को रोकने का अधिकार किसे है?
- ऊर्जा व्यापार पर रूस का स्पष्ट रुख सामने आया।
________________________________________
6. वित्त मंत्री हिंदी में बोलीं, TMC सांसद ने उठाई आपत्ति
- निर्मला सीतारमण ने सदन में हिंदी में बात की।
- TMC सांसद बोले – “मैं बंगाली हूं, समझ नहीं पाऊंगा।”
- जवाब में निर्मला बोलीं – “मैं हिंदी या तमिल बोलूं, दिक्कत क्या है?”
________________________________________
7. ‘स्वास्थ्य और राष्ट्रीय सुरक्षा उपकर’ – केवल हानिकारक उत्पादों पर टैक्स
- संसद में विधेयक पेश करते हुए वित्त मंत्री ने स्पष्ट किया।
- पान मसाला जैसे हानिकारक उत्पादों पर ही नया उपकर लगेगा।
- आटा, दाल, रसोई से जुड़ी आवश्यक वस्तुओं पर इसका कोई असर नहीं होगा।
________________________________________
8. एक साल में खत्म होंगे टोल बूथ – नितिन गडकरी
- देश में टोल बूथ हटाने की तैयारी।
- नई तकनीक से गाड़ी को कहीं रुकना नहीं पड़ेगा।
- यात्रा और समय दोनों की बचत होगी।
________________________________________
9. शीतकालीन सत्र का पांचवा दिन – पॉल्यूशन पर विपक्ष का हंगामा
- विपक्ष ने प्रदूषण मुद्दे पर प्रदर्शन किया।
- राहुल गांधी बोले – “सरकार हमें विदेशी मेहमानों से मिलने नहीं देती।”
________________________________________
10. “रूस भारत का रणनीतिक रक्षा साझेदार” – राजनाथ सिंह
- रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रूसी रक्षा मंत्री से मुलाकात की।
- कहा – तकनीक और रक्षा में रूस हमेशा भारत का भरोसेमंद साथी रहा है।
________________________________________
11. हिंदू देवी-देवताओं पर टिप्पणी – राजनीतिक विवाद बढ़ा
- कांग्रेस नेता रेवंत रेड्डी के बयान पर बवाल।
- BJP ने राहुल गांधी से पूछा – “इस पर आपकी चुप्पी क्यों?”
________________________________________
12. 300 फ्लाइट्स कैंसल – इंडिगो CEO ने मांगी माफी
- एक दिन में करीब 300 उड़ानें रद्द हुईं।
- इंडिगो के CEO ने असुविधा के लिए यात्रियों से माफी मांगी।
________________________________________
13. ‘उड़ानों की समस्या कुछ दिन और’ – इंडिगो ने DGCA को बताया
- कंपनी ने माना कि परिचालन में दिक्कतें जारी रहेंगी।
- सैकड़ों उड़ानें अभी भी रद्द हो रही हैं।
________________________________________
14. बंगाल में BJP का बड़ा चुनावी अभियान शुरू
- राज्य में चुनाव जीतने के लिए BJP का मेगा प्लान।
- पार्टी करेगी 13,000 से अधिक रैलियां।
- आज से अभियान की शुरुआत।
________________________________________
15. कई राज्यों में शीतलहर – पहाड़ों पर बर्फबारी
- झारखंड, हरियाणा समेत कई राज्यों में ठंड बढ़ी।
- शीतलहर से जनजीवन प्रभावित।
- पहाड़ी इलाकों में भारी बर्फबारी जारी।
WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now
