04 दिसंबर 2025 के Current Affairs | Daily Current Affairs | 04 December 2025 Current Affairs | 04 दिसंबर 2025 की बड़ी खबरे

WhatsApp Group Join Now

Telegram Group Join Now

04 दिसंबर 2025  के Current Affairs | Daily Current Affairs | 04 December 2025 Current Affairs | 04 दिसंबर 2025 की बड़ी खबरे 

04 दिसंबर 2025  के Current Affairs | Daily Current Affairs | 04 December 2025 Current Affairs | 04 दिसंबर 2025 की बड़ी खबरे

04 December 2025 Current Affairs


One Line 04 December 2025 Current Affairs:-

1. पुतिन की भारत यात्रा पर यूरोप की नाराज़गी – जयशंकर का करारा जवाब

  •  यूरोपीय देशों ने व्लादिमीर पुतिन की भारत यात्रा पर आपत्ति जताई।
  •  विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कहा— “दूसरों की गलतियों का बोझ भारत पर मत डालिए।”
  •  भारत ने साफ किया कि वह अपनी स्वतंत्र विदेश नीति पर चलता है।

________________________________________

2. इजराइल का दावा: गाज़ा से लौटाए गए शव असली बंधक नहीं

  •  इजराइल ने बताया कि गाज़ा से मिले शव असली बंधकों के नहीं हैं।
  •  इससे संघर्षविराम और बातचीत पर नया संकट खड़ा हो गया है।

________________________________________

3. ताइवान के पास फिर चीन की घुसपैठ, जापान ने भी चेताया

  •  ताइवान सीमा में चीन के10 PLA विमान और 6 युद्धपोत देखे गए।
  •  जापान ने कहा— “हम पर हमला हुआ तो कड़ा जवाब मिलेगा।”
  •  इलाके में तनाव तेजी से बढ़ रहा है।

________________________________________

4. रील बनाते समय हादसा – 50 फीट नीचे गिरा युवक

  •  हाईवे पर रील बना रहा युवक संतुलन खोकर 50 फीट नीचे गिरा।
  •  उसके मोबाइल में मौत का पूरा वीडियो रिकॉर्ड मिला।

________________________________________

5. सरकार ने वापस लिया ‘Sanchar Sathi’ ऐप का अनिवार्य आदेश

  •  संचार मंत्रालय ने फोन कंपनियों को नया फोन में संचार साथी ऐप प्री-इंस्टॉल करने का निर्देश दिया था।
  •  विरोध के बाद सरकार ने यह आदेश वापस ले लिया।

________________________________________

6. रुपये की ऐतिहासिक गिरावट – रोजमर्रा की चीजें महंगी होने का खतरा

  •  डॉलर के मुकाबले रुपये में बड़ी गिरावट दर्ज हुई।
  •  पेट्रोल, डीज़ल, मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक्स और इम्पोर्टेड सामान महंगा हो सकता है।

________________________________________

7. ईरान की करेंसी का रिकॉर्ड टूटना – 1 डॉलर = 12 लाख रियाल

  •  ईरानी मुद्रा रियाल अपने सबसे निचले स्तर पर पहुंची।
  •  आर्थिक संकट और प्रतिबंधों का बड़ा असर दिखाई दे रहा है।

________________________________________

8. योगी सरकार की सख्ती – NRC दस्तावेज मांगते ही 160 संदिग्ध भागे

  •  यूपी में दस्तावेज़ जांच शुरू होते ही 160 संदिग्ध बांग्लादेशी मजदूर काम छोड़कर फरार हुए।
  •  पुलिस उनकी तलाश कर रही है।

________________________________________

9. भारत आ रहे हैं पुतिन – 7 मंत्री भी साथ

  •  रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन भारत दौरे पर।
  •  उनके साथ 7 शीर्ष मंत्री भी पहुंचेंगे।
  •  यात्रा में व्यापार और रक्षा साझेदारी पर बड़े फैसले हो सकते हैं।

________________________________________

10. सावरकर मानहानि केस – पुणे कोर्ट की राहुल गांधी को नसीहत

  •  कोर्ट ने कहा कि राहुल गांधी उस समन आदेश पर टिप्पणी न करें जिसे उन्होंने चुनौती भी नहीं दी है।

________________________________________

11. नवी मुंबई: 11 महीनों में 499 बच्चे लापता

  •  पुलिस ने 458 बच्चों को ढूंढ़ निकाला।
  •  अब भी 41 बच्चे गायब, तलाश जारी।

________________________________________

12. कर्नाटक CM का मज़ेदार सवाल – “चिकन पसंद है?”

  •  मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने एक रिपोर्टर से पूछा कि क्या वह चिकन खाती हैं।
  •  महिला पत्रकार ने कहा— “मैं शुद्ध शाकाहारी हूं।”
  •  CM बोले— “आप जीवन में बहुत कुछ मिस कर रही हैं।”

________________________________________

13. भारत–पाक सेना का मानवीय मिशन – श्रीलंका में सराहना

  •  श्रीलंका में राहत कार्यों के दौरान भारतीय और पाकिस्तानी सैनिक साथ काम करते दिखे।
  •  स्थानीय लोगों ने कहा— “एक मकसद ने दोनों दुश्मनों को साथ ला दिया।”

________________________________________

14. बीजापुर मुठभेड़ – 12 नक्सली ढेर, 3 जवान शहीद

  •  छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच बड़ी मुठभेड़।
  •  ऑपरेशन में दस्ते ने बड़ी सफलता हासिल की।

________________________________________

15. बंगाल के 32,000 शिक्षकों को राहत

  •  हाईकोर्ट की खंडपीठ ने शिक्षकों की नियुक्ति रद्द करने का फैसला रद्द कर दिया।
  •  अब उनकी नौकरियां सुरक्षित हैं।

________________________________________

16. बांग्लादेश के रिटायर्ड जनरल का भड़काऊ बयान

  •  जनरल अब्दुल्लाहिल अमान आजमी ने भारत के खिलाफ जहर उगला।
  •  कहा— “जब तक भारत के टुकड़े नहीं होंगे, बांग्लादेश में शांति नहीं होगी।”
  •  बयान पर आलोचना तेज।

________________________________________

17. पुतिन के सम्मान में पीएम मोदी देंगे डिनर – आर्थिक साझेदारी पर फोकस

  •  प्रधानमंत्री मोदी पुतिन के लिए विशेष रात्रिभोज का आयोजन करेंगे।
  •  मुख्य एजेंडा: व्यापार, रक्षा और ऊर्जा सहयोग को मजबूत करना।

________________________________________

18. तालिबान ने पाकिस्तान को नसीहत – “भारत हमारा दोस्त है”

  •  तालिबानी प्रवक्ता ने पाकिस्तान को कहा— “भारत से जलन मत रखो, वह हमारा दोस्त है।”
  •  बयान के बाद पाकिस्तान में बहस तेज।

________________________________________
19. IND vs SA दूसरा ODI – साउथ अफ्रीका की 4 विकेट से जीत

  •  साउथ अफ्रीका ने भारत को 4 विकेट से हराकर सीरीज 1-1 से बराबर की।
  •  भारतीय गेंदबाज़ी कमजोर दिखी।


WhatsApp Group Join Now

Telegram Group Join Now
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

Continue

Continue