03 दिसंबर 2025 के Current Affairs | Daily Current Affairs | 03 December 2025 Current Affairs | 03 दिसंबर 2025 की बड़ी खबरे
WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now
03 दिसंबर 2025 के Current Affairs | Daily Current Affairs | 03 December 2025 Current Affairs | 03 दिसंबर 2025 की बड़ी खबरे
1. एलन मस्क का बड़ा दावा – “2030 से पहले परमाणु युद्ध संभव”
- एलन मस्क ने कहा कि 2030 से पहले दुनिया में बड़ा परमाणु युद्ध हो सकता है।
- इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर जोरदार बहस शुरू हो गई।
________________________________________
2. इलाहाबाद हाईकोर्ट का फैसला – SC-ST आरक्षण सिर्फ हिंदुओं को
- कोर्ट ने कहा कि SC-ST आरक्षण का लाभ सिर्फ हिंदू समुदाय को मिलेगा।
- फैसले को लेकर बड़ी चर्चा शुरू हो गई है।
________________________________________
3. सुप्रीम कोर्ट का सख्त रुख – रोहिंग्या घुसपैठियों पर टिप्पणी
- कोर्ट ने कहा कि क्या हम घुसपैठियों के लिए रेड कार्पेट बिछा दें?
- केंद्र से इस मुद्दे पर जवाब मांगा गया है।
________________________________________
4. इमरान खान की बहन से बातचीत – “मुनीर मानसिक रूप से बीमार”
- इमरान खान ने कहा कि मुनीर मानसिक रूप से बीमार है और उनकी जान ले सकता है।
- यह बयान उन्होंने 20 मिनट की मुलाकात में दिया।
________________________________________
5. संचार साथी ऐप पर विपक्ष नाराज़
- विपक्ष ने ऐप को लेकर सरकार पर नाराजगी जताई।
- राहुल गांधी बोले—“सदन में बहस के दौरान बोलूंगा।”
________________________________________
6. सिद्धारमैया ने कहा – “हाईकमान कहे तो शिवकुमार बनेंगे CM”
- एक हफ्ते में डिप्टी CM के साथ यह उनकी दूसरी बैठक थी।
- उन्होंने कहा कि फैसला हाईकमान पर निर्भर है।
________________________________________
7. वक्फ प्रॉपर्टी की जानकारी—डेडलाइन 5 दिसंबर
- सभी वक्फ प्रॉपर्टीज का डेटा 5 दिसंबर तक पोर्टल पर डालना अनिवार्य।
- सरकार ने डेडलाइन बढ़ाने से मना किया।
________________________________________
8. लोकसभा में दूसरे दिन भी कामकाज ठप
- SIR मुद्दे पर हंगामे की वजह से कामकाज नहीं हो सका।
- दोनों पक्षों में तीखी बहस होती रही।
________________________________________
9. पुतिन का बयान – “हम जंग नहीं चाहते, लेकिन मजबूर हुए तो तैयार”
- भारत दौरे से पहले पुतिन ने कहा कि रूस युद्ध नहीं चाहता।
- लेकिन अगर किसी ने जंग थोप दी तो जवाब देने को तैयार हैं।
________________________________________
10. जनगणना 2027 – दो चरणों में होगी
- पहला चरण: अप्रैल 2026
- दूसरा चरण: फरवरी 2027
- गृह मंत्रालय ने यह जानकारी राहुल गांधी के सवाल के जवाब में दी।
________________________________________
11. संचार साथी ऐप अनिवार्य नहीं – ज्योतिरादित्य सिंधिया
- सिंधिया ने कहा कि यह ऐप जरूरी नहीं है।
- अगर लोग चाहें तो इसे मोबाइल से डिलीट कर सकते हैं।
________________________________________
12. श्रीनाथजी पुलिस ने पकड़ा विस्फोटक
- पुलिस ने एक पिकअप से बड़ा विस्फोटक बरामद किया।
- यह लगभग 10 किमी तक तबाही मचा सकता था।
________________________________________
13. H1-B वीजा – भारतीयों के समर्थन में एलन मस्क
- मस्क ने अमेरिका को चेतावनी देते हुए भारतीयों का समर्थन किया।
- कहा कि H1-B वीज़ा में सुधार जरूरी है।
________________________________________
14. यूपी सरकार की उपलब्धि – सबसे बड़ा एक्सप्रेसवे नेटवर्क
- योगी सरकार ने दावा किया कि UP देश का सबसे बड़ा एक्सप्रेसवे नेटवर्क वाला राज्य बन गया है।
________________________________________
15. तेलंगाना CM का विवादित बयान – “हिंदुओं के इतने देवता क्यों?”
- CM रेवंत रेड्डी ने कई देवताओं के बारे में टिप्पणी की।
- BJP ने कहा कि वे माफी मांगें।
________________________________________
16. भारत ने पाकिस्तान के लिए खोला एयरस्पेस
- भारत ने इंसानियत के आधार पर पाकिस्तान के लिए एयरस्पेस खोला।
- इस मदद से श्रीलंका जाने वाला विमान यात्रा कर सकेगा।
________________________________________
17. ट्रंप ने फिर दावा किया – “भारत-पाक युद्ध मैंने रुकवाया”
- ट्रंप बोले कि इस काम के लिए उन्हें नोबेल शांति पुरस्कार मिलना चाहिए।
________________________________________
18. MCD उपचुनाव – आज सुबह 8 बजे शुरू होगी मतगणना
- दोपहर तक चुनाव परिणाम आने की उम्मीद।
- नतीजों से दिल्ली की राजनीति की दिशा तय हो सकती है।
________________________________________
19. क्रिकेट खबर – कोहली खेलेंगे विजय हजारे ट्रॉफी
- कोहली ने DDCA को भाग लेने की जानकारी दे दी है।
WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now
