02 दिसंबर 2025 के Current Affairs | Daily Current Affairs | 02 December 2025 Current Affairs | 02 दिसंबर 2025 की बड़ी खबरे

WhatsApp Group Join Now

Telegram Group Join Now

02 दिसंबर 2025  के Current Affairs | Daily Current Affairs | 02 December 2025 Current Affairs | 02 दिसंबर 2025 की बड़ी खबरे

02 दिसंबर 2025  के Current Affairs | Daily Current Affairs | 02 December 2025 Current Affairs | 02 दिसंबर 2025 की बड़ी खबरे

 02 December 2025 Current Affairs

One Line 02 December 2025 Current Affairs:-

1. संसद का शीतकालीन सत्र – SIR मुद्दे पर हंगामा

  • संसद के सत्र का आज दूसरा दिन था।
  • विपक्ष लगातार SIR मामले पर चर्चा की मांग कर रहा है और हंगामा कर रहा है।
  • सरकार ने कहा—हम बहस के लिए तैयार हैं, लेकिन किसी तरह की समय सीमा न लगाई जाए।

________________________________________

2. लोकसभा में ‘वंदे मातरम्’ पर चर्चा

  • लोकसभा में वंदे मातरम् पर लगभग 10 घंटे चर्चा हो सकती है।
  • पीएम मोदी भी इस बहस में हिस्सा ले सकते हैं।
  • सरकार ने दोहराया—SIR पर भी चर्चा के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

________________________________________

3. नए स्मार्टफोन्स में ‘संचार साथी’ ऐप अनिवार्य

  • सरकार ने मोबाइल कंपनियों को आदेश दिया है कि 90 दिनों में सभी नए फोन्स में संचार साथी ऐप प्री-इंस्टॉल करें।
  • यह ऐप मदद करता है: चोरी हुआ फोन ढूँढ़ने में, नकली कॉल से बचाने में, IMEI फ्रॉड रोकने में
  • कंपनियों को नियम लागू करने के लिए 90 दिन का समय मिला है।

________________________________________

4. सिगरेट और पान मसाला महंगे हो सकते हैं

  • सरकार तंबाकू उत्पादों पर नया टैक्स लगाने जा रही है।
  • पुराने “क्षतिपूर्ति टैक्स” की जगह सेंट्रल एक्साइज (संशोधन) 2025 और हेल्थ सिक्योरिटी से नेशनल सिक्योरिटी सेस लागू हो सकता है।
  • इससे सिगरेट, पान मसाला आदि के दाम बढ़ जाएंगे।
  • दोनों बिल संसद में पेश कर दिए गए हैं।

________________________________________

5. राज्यसभा में मर्यादा रखने की सलाह

  • राज्यसभा में राधाकृष्णन ने कहा— “सदन की मर्यादा हर हाल में बनाए रखें।”
  • मतलब—बहस गरम हो, लेकिन मर्यादा न टूटे।

________________________________________

6. हवाई अड्डों पर GPS सिग्नल से छेड़छाड़

  • सरकार ने संसद में माना कि- दिल्ली सहित कई एयरपोर्ट्स पर विमानों के GPS सिग्नल से छेड़छाड़ की कोशिश हुई।
  • इसे GPS स्पूफिंग कहा जाता है।
  • यह सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा है।

________________________________________

7. “दुनिया मोदी की बात गंभीरता से लेती है”—भागवत

  • RSS प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि- आज दुनिया भारत को ज्यादा महत्व दे रही है।
  • यह भारत की बढ़ती ताकत को दिखाता है।

________________________________________

8. “भारत आगे बढ़ता है तो दुनिया में शांति बढ़ती है”—भागवत

  • पुणे में RSS के 100 वर्ष पूरे होने पर कार्यक्रम हुआ।
  • भागवत ने कहा— इतिहास गवाह है कि भारत की प्रगति से वैश्विक संघर्ष कम होते हैं।
  • वर्तमान हालात भी भारत से नेतृत्व की उम्मीद करते हैं।

________________________________________

9. SIR मुद्दे पर सरकार–विपक्ष में टकराव

  • विपक्ष SIR पर चर्चा से कम कुछ भी मानने को तैयार नहीं है।
  • सरकार भी पीछे हटना नहीं चाहती।
  • इसलिए दूसरे दिन भी भारी हंगामा हुआ।

________________________________________

10. दिल्ली-NCR प्रदूषण पर सुप्रीम कोर्ट की नाराजगी

  • कोर्ट ने कहा— प्रदूषण के लिए सिर्फ किसानों को दोष देना सही नहीं।
  • COVID लॉकडाउन में भी पराली जली थी, फिर भी हवा साफ थी।
  • कोर्ट ने सरकार को प्रदूषण नियंत्रण प्लान फिर से सोचने को कहा।

________________________________________

11. कर्नाटक में नेतृत्व विवाद कम होता दिखा

  • CM सिद्धारमैया और उप CM डीके शिवकुमार के बीच चल रहा तनाव कम हुआ।
  • शिवकुमार ने उन्हें अपने घर नाश्ते पर बुलाया।
  • यह संकेत है कि मामला अब शांत हो रहा है।

________________________________________

12. महाराष्ट्र में स्थानीय निकाय चुनाव – पहला चरण

  • महाराष्ट्र में आज पहले चरण की वोटिंग हो रही है।
  • मुकाबला महा यूति और MVA के बीच है।
  • 264 स्थानीय निकायों में कड़ा मुकाबला है।

________________________________________

13. यूपी में बड़ा सड़क हादसा

  • एक बस और ट्रक की जोरदार टक्कर हुई।
  • टक्कर के बाद दोनों में आग लग गई।
  • हादसे में 3 लोगों की मौत और 25 लोग घायल हुए।
  • घटना के दौरान चीख-पुकार मच गई।

________________________________________

14. नवंबर का GST कलेक्शन घटा

  • नवंबर में GST कलेक्शन — ₹1.70 लाख करोड़।
  • यह अक्टूबर से ₹26,000 करोड़ कम है।
  • अक्टूबर में ₹1.96 लाख करोड़ मिले थे।

________________________________________

15. रुपया रिकॉर्ड निचले स्तर पर

  • रुपया गिरकर ₹89.79 प्रति डॉलर पर पहुँच गया।
  • विदेशी निवेशक पैसा निकाल रहे हैं।
  • डॉलर मजबूत होने से रुपया और दबाव में है।

________________________________________

16. सोना-चांदी के दाम बढ़े

  • सोना ₹2,209 बढ़कर ₹1.29 लाख / 10 ग्राम हो गया।
  • इस साल सोना कुल ₹52,638 महंगा हुआ है।
  • चांदी भी ₹10,821 बढ़कर ₹1.75 लाख / किलो हो गई।

________________________________________

17. उत्तर भारत में ठंड, दक्षिण में चक्रवात

  • उत्तर भारत में ठंड लगातार बढ़ रही है।
  • दिसंबर की शुरुआत से ही कोहरा दिखाई देने लगा है।
  • दक्षिण भारत में कई राज्यों में चक्रवात दितवाह के कारण भारी बारिश हो रही है।


WhatsApp Group Join Now

Telegram Group Join Now
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

Continue

Continue