02 दिसंबर 2025 के Current Affairs | Daily Current Affairs | 02 December 2025 Current Affairs | 02 दिसंबर 2025 की बड़ी खबरे
WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now
02 दिसंबर 2025 के Current Affairs | Daily Current Affairs | 02 December 2025 Current Affairs | 02 दिसंबर 2025 की बड़ी खबरे
![]() |
02 December 2025 Current Affairs |
One Line 02 December 2025 Current Affairs:-
1. संसद का शीतकालीन सत्र – SIR मुद्दे पर हंगामा
- संसद के सत्र का आज दूसरा दिन था।
- विपक्ष लगातार SIR मामले पर चर्चा की मांग कर रहा है और हंगामा कर रहा है।
- सरकार ने कहा—हम बहस के लिए तैयार हैं, लेकिन किसी तरह की समय सीमा न लगाई जाए।
________________________________________
2. लोकसभा में ‘वंदे मातरम्’ पर चर्चा
- लोकसभा में वंदे मातरम् पर लगभग 10 घंटे चर्चा हो सकती है।
- पीएम मोदी भी इस बहस में हिस्सा ले सकते हैं।
- सरकार ने दोहराया—SIR पर भी चर्चा के लिए पूरी तरह तैयार हैं।
________________________________________
3. नए स्मार्टफोन्स में ‘संचार साथी’ ऐप अनिवार्य
- सरकार ने मोबाइल कंपनियों को आदेश दिया है कि 90 दिनों में सभी नए फोन्स में संचार साथी ऐप प्री-इंस्टॉल करें।
- यह ऐप मदद करता है: चोरी हुआ फोन ढूँढ़ने में, नकली कॉल से बचाने में, IMEI फ्रॉड रोकने में
- कंपनियों को नियम लागू करने के लिए 90 दिन का समय मिला है।
________________________________________
4. सिगरेट और पान मसाला महंगे हो सकते हैं
- सरकार तंबाकू उत्पादों पर नया टैक्स लगाने जा रही है।
- पुराने “क्षतिपूर्ति टैक्स” की जगह सेंट्रल एक्साइज (संशोधन) 2025 और हेल्थ सिक्योरिटी से नेशनल सिक्योरिटी सेस लागू हो सकता है।
- इससे सिगरेट, पान मसाला आदि के दाम बढ़ जाएंगे।
- दोनों बिल संसद में पेश कर दिए गए हैं।
________________________________________
5. राज्यसभा में मर्यादा रखने की सलाह
- राज्यसभा में राधाकृष्णन ने कहा— “सदन की मर्यादा हर हाल में बनाए रखें।”
- मतलब—बहस गरम हो, लेकिन मर्यादा न टूटे।
________________________________________
6. हवाई अड्डों पर GPS सिग्नल से छेड़छाड़
- सरकार ने संसद में माना कि- दिल्ली सहित कई एयरपोर्ट्स पर विमानों के GPS सिग्नल से छेड़छाड़ की कोशिश हुई।
- इसे GPS स्पूफिंग कहा जाता है।
- यह सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा है।
________________________________________
7. “दुनिया मोदी की बात गंभीरता से लेती है”—भागवत
- RSS प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि- आज दुनिया भारत को ज्यादा महत्व दे रही है।
- यह भारत की बढ़ती ताकत को दिखाता है।
________________________________________
8. “भारत आगे बढ़ता है तो दुनिया में शांति बढ़ती है”—भागवत
- पुणे में RSS के 100 वर्ष पूरे होने पर कार्यक्रम हुआ।
- भागवत ने कहा— इतिहास गवाह है कि भारत की प्रगति से वैश्विक संघर्ष कम होते हैं।
- वर्तमान हालात भी भारत से नेतृत्व की उम्मीद करते हैं।
________________________________________
9. SIR मुद्दे पर सरकार–विपक्ष में टकराव
- विपक्ष SIR पर चर्चा से कम कुछ भी मानने को तैयार नहीं है।
- सरकार भी पीछे हटना नहीं चाहती।
- इसलिए दूसरे दिन भी भारी हंगामा हुआ।
________________________________________
10. दिल्ली-NCR प्रदूषण पर सुप्रीम कोर्ट की नाराजगी
- कोर्ट ने कहा— प्रदूषण के लिए सिर्फ किसानों को दोष देना सही नहीं।
- COVID लॉकडाउन में भी पराली जली थी, फिर भी हवा साफ थी।
- कोर्ट ने सरकार को प्रदूषण नियंत्रण प्लान फिर से सोचने को कहा।
________________________________________
11. कर्नाटक में नेतृत्व विवाद कम होता दिखा
- CM सिद्धारमैया और उप CM डीके शिवकुमार के बीच चल रहा तनाव कम हुआ।
- शिवकुमार ने उन्हें अपने घर नाश्ते पर बुलाया।
- यह संकेत है कि मामला अब शांत हो रहा है।
________________________________________
12. महाराष्ट्र में स्थानीय निकाय चुनाव – पहला चरण
- महाराष्ट्र में आज पहले चरण की वोटिंग हो रही है।
- मुकाबला महा यूति और MVA के बीच है।
- 264 स्थानीय निकायों में कड़ा मुकाबला है।
________________________________________
13. यूपी में बड़ा सड़क हादसा
- एक बस और ट्रक की जोरदार टक्कर हुई।
- टक्कर के बाद दोनों में आग लग गई।
- हादसे में 3 लोगों की मौत और 25 लोग घायल हुए।
- घटना के दौरान चीख-पुकार मच गई।
________________________________________
14. नवंबर का GST कलेक्शन घटा
- नवंबर में GST कलेक्शन — ₹1.70 लाख करोड़।
- यह अक्टूबर से ₹26,000 करोड़ कम है।
- अक्टूबर में ₹1.96 लाख करोड़ मिले थे।
________________________________________
15. रुपया रिकॉर्ड निचले स्तर पर
- रुपया गिरकर ₹89.79 प्रति डॉलर पर पहुँच गया।
- विदेशी निवेशक पैसा निकाल रहे हैं।
- डॉलर मजबूत होने से रुपया और दबाव में है।
________________________________________
16. सोना-चांदी के दाम बढ़े
- सोना ₹2,209 बढ़कर ₹1.29 लाख / 10 ग्राम हो गया।
- इस साल सोना कुल ₹52,638 महंगा हुआ है।
- चांदी भी ₹10,821 बढ़कर ₹1.75 लाख / किलो हो गई।
________________________________________
17. उत्तर भारत में ठंड, दक्षिण में चक्रवात
- उत्तर भारत में ठंड लगातार बढ़ रही है।
- दिसंबर की शुरुआत से ही कोहरा दिखाई देने लगा है।
- दक्षिण भारत में कई राज्यों में चक्रवात दितवाह के कारण भारी बारिश हो रही है।
WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now
