What Caused the Severe Floods in Southern Thailand? | Daily Current Affairs | 29 November 2025 Current Affairs | 29 नवंबर 2025 की बड़ी खबर
What Caused the Severe Floods in Southern Thailand?
![]() |
What Caused the Severe Floods in Southern Thailand? |
29 November 2025 Current Affairs:-
दक्षिणी थाईलैंड में बहुत भयंकर बाढ़ आई। इस बाढ़ की वजह से 145 लोगों की मौत हो गई। पानी भर जाने के कारण हजारों लोग अपने घरों से निकलने पर मजबूर हो गए। कई गाँव और सड़कें पानी में डूब गईं, जिससे लोगों को खाना, पानी और दवाइयाँ मिलने में भी मुश्किल होने लगी। राहत टीमें नावों और हेलीकॉप्टरों की मदद से लोगों को सुरक्षित जगहों पर ले जा रही हैं। सरकार और स्थानीय संगठन मिलकर प्रभावित परिवारों को मदद पहुँचाने की कोशिश कर रहे हैं।
Current Affairs 29 November 2025:-
1. यह हादसा किस देश में हुआ?
A) भारत
B) थाईलैंड
C) पाकिस्तान
D) नेपाल
2. कितने लोग मरे?
A) 100
B) 50
C) 200
D) 145
3. कितने लोग घरों से बेघर हुए?
A) हजारों
B) सैकड़ों
C) 10,000
D) 100
4. यह हादसा किस कारण हुआ?
A) भूकंप
B) बाढ़
C) आग
D) तूफान
5. बाढ़ की स्थिति कैसी थी?
A) भयानक
B) हल्की
C) मामूली
D) सामान्य
