What Modi ji Said About Bharat GDP Growth? | Daily Current Affairs | 29 November 2025 Current Affairs | 29 नवंबर 2025 की बड़ी खबर

WhatsApp Group Join Now

Telegram Group Join Now

What Modi ji Said About Bharat GDP Growth?

What Modi ji Said About Bharat GDP Growth? | Daily Current Affairs | 29 November 2025 Current Affairs | 29 नवंबर 2025 की बड़ी खबर

What Modi ji Said About Bharat GDP Growth?



29 November 2025 Current Affairs:-

भारत की अर्थव्यवस्था इस समय तेज़ी से बढ़ रही है। हाल ही में जारी आंकड़ों के अनुसार, वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में भारत की सकल घरेलू उत्पाद (GDP) 8.2% बढ़ी है। यह वृद्धि पिछले कुछ वर्षों में सबसे तेज़ दरों में से एक मानी जा रही है और इससे यह संकेत मिलता है कि देश की आर्थिक गतिविधियाँ मजबूत आधार पर चल रही हैं।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस आर्थिक प्रदर्शन की सराहना करते हुए कहा कि यह सुधारों और नीतिगत कदमों का नतीजा है। उन्होंने कहा कि भारत में व्यवसाय करने के लिए सुविधाएँ आसान हुई हैं, निवेश बढ़ा है, और रोजगार के अवसर बढ़ रहे हैं। इसके अलावा, निर्यात में भी तेजी आई है, जिससे देश की अर्थव्यवस्था को और मजबूती मिली है।

विशेषज्ञों का मानना है कि इस ग्रोथ से न सिर्फ उद्योगों और व्यवसायों को लाभ होगा, बल्कि आम जनता के लिए भी रोजगार और आय के नए अवसर खुलेंगे। यदि यह रुझान इसी तरह जारी रहता है, तो भारत जल्द ही दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में शामिल हो सकता है।

Current Affairs 29 November 2025:-

1. भारत की GDP ग्रोथ कितनी हुई?
A) 7%
B) 8.2%
C) 6%
D) 5%

Answer: Option B (8.2%)


2. यह ग्रोथ किस तिमाही में हुई?
A) पहली
B) चौथी
C) तीसरी
D) दूसरी

Answer: Option D (दूसरी)


3. PM मोदी ने क्या कहा?
A) सुधारों का नतीजा
B) खेलों का नतीजा
C) मौसम का नतीजा
D) शिक्षा का नतीजा

Answer: Option A (सुधारों का नतीजा)


4. GDP ग्रोथ किस क्षेत्र से जुड़ी है?
A) शिक्षा
B) खेल
C) अर्थव्यवस्था
D) स्वास्थ्य

Answer: Option C (अर्थव्यवस्था)


5. इस ग्रोथ का मुख्य कारण क्या है ?
A) निवेश और सुधार
B) त्योहार
C) खेल प्रतियोगिता
D) नई सड़क

Answer: Option A (निवेश और सुधार)




WhatsApp Group Join Now

Telegram Group Join Now
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

Continue

Continue