10 Lines on National Doctor’s Day in Hindi - राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस के ऊपर 10 लाइन

10 Lines on National Doctor’s Day in Hindi - राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस के ऊपर 10 लाइन

10 Lines on National Doctor’s Day in Hindi - राष्ट्रीय चिकित्सा दिवस के ऊपर 10 लाइन

10 Lines on National Doctor’s Day in Hindi

राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस (National Doctor’s Day)-

1) 1 जुलाई को भारत में हर वर्ष राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस (National Doctor’s Day) मनाया जाता है।

2) यह दिवस डॉ॰ बिधान चंद्र रॉय (Dr. Bidhan Chandra Roy) के जन्म दिवस के रूप में मनाया जाता है।

3) इस महान चिकित्सक का जन्म 1 जुलाई,1882 में हुआ था और उनका निधन 1 जुलाई,1962 में हुआ था।

4) डॉक्टरों के प्रति सम्मान और समर्पण भाव को दर्शाना इस दिन को मनाने का मुख्य उद्देश्य हैं।

5) इस दिवस को मनाने की शुरुआत 1991 में भारत सरकार द्वारा की गई थी।

6) चिकित्सकों को भगवान के समान माना गया है।

7) डॉक्टर ज़िंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहे लोगों का न केवल इलाज करते हैं बल्कि उन्हें एक नया जीवन भी प्रदान करते हैं।

8) डॉक्टरों को ‘जीवन रक्षक’ भी कहा गया है।

9) इस दिन सरकार की तरफ़ से मुक्त शिविरों का आयोजन किया जाता है जिनके द्वारा लोगों में डॉक्टरों के प्रति सम्मान बढ़े।

10) इस दिन हमें सभी चिकित्सकों (Doctors) को धन्यवाद करना चाहिए।


Click Here



Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

Continue

Continue